रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली। सिमली -ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग के विस्तारीकरण एवं चौड़ीकरण के तहत तहसील कार्यालय थराली में जनसुनवाई हुई। जिस में इस मार्ग के आसपास बसे ग्रामीणों ने सड़क निर्माण के दौरान मार्ग के हील साइड एवं खंड साइड में आवादीय क्षेत्रों में अपेक्षित सुरक्षा का कार्य नही किए जाने पर रोष व्यक्त किया। तहसील कार्यालय के परिसर में थराली के उपजिलाधिकारी अबरार अहमद की अध्यक्षता में आयोजित जनसुनवाई में गौचर ग्रेफ के कमान अधिकारी मनोहर कुमार ने बताया कि सिमली -ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 109 का विस्तारीकरण एवं चौड़ीकरण होना हैं, इसके ग्वालदम किमी 87 से किमी 140 बगोली तक 65.428 हैक्टेयर नाप भूमि का अधिग्रहण किया जाना है। इसमें जिस किसी को कोई भी आशंका है तो वह बता सकते हैं।इस पर पूर्व प्रधान भगत नेगी ने कहा कि दशक से मार्ग के किनारे रह रहे व्यवसाईयो के अलावा किराए पर लंबे समय से रह रहे व्यवसाईयो को भी राहत दिए जाने, प्रेम बुटोला ने हाईवे के कारण सीम गांव को खतरा उत्पन्न होने पर उन्हें अन्यत्र विस्थापित किए जाने, देवाल के पूर्व प्रमुख डीडी कुनियाल ने पठाल वाली मकानों को पक्की मकान की श्रेणी में रखने, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष हरेंद्र नेगी ने मार्ग पर सुरक्षात्मक उपाय किए जाने एवं प्रभावितों को उचित मुआवजा दिए जाने सहित तमाम मांगें उठाईं। इस मौके पर ओसी मनोहर कुमार ने बताया कि घनी आबादी वाले क्षेत्रों में सड़क की चौड़ाई 10 मीटर रहेगी इसमें 7 मीटर में डामरीकरण एवं डेढ़ मीटर में नाली एवं डेढ़ मीटर में पटरी बनाईं जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर 10 मीटर के अंदर मकाने आएगी उन्हें उचित मुआवजा दे कर हटाया जाएगा।कम आबादी वाले क्षेत्रों में 12 से 15 मीटर एवं आबादी विहीन क्षेत्रों में 24 मीटर चौड़ी सड़क बनाई जाएगी। जनसुनवाई के संबंध में उन्होंने कहा कि काफी लोगों को पहले काटी गई सड़क का मुआवजा नही दिया गया हैं उन्हें मुआवजा देने के लिए की जा रही हैं।ओसी ने बताया कि फिलहाल इस हाईवे को फोर लाइन बनाएं जाने के लिए बजट स्वीकृत नही हुआ हैं।बजट मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।इस मौके पर थराली के उपजिलाधिकारी अबरार अहमद ने कहा कि प्रभावित को हरसंभव सहायता दी जाएगी। इस मौके पर थराली तहसील के तहसीलदार गिरीश तिवारी, राजस्व निरीक्षक जगदीश प्रसाद गौरोला, राजस्व उपनिरीक्षक नवल किशोर मिश्रा, राजेश्वरी रावत, रोबिन,ग्रेफ के स्टाफ आफिसर केशव काम्बले जेई अजय कुवर सिंह, राधेश्याम के अलावा ग्वालदम स्टेट,खालशा स्टेट एवं तलवाड़ी स्टेट के ग्रामीणों ने शिरकत की। थाला, लोल्टी, तुगेश्वर, देवराड़ा,भेटा,सिनई तल्ली, सिमलसैण, सोनला लमकुंड़ी व कुलसारी गांवों के ग्रामीणों ने शिरकत की। बीआरओ गौचर के कमान अधिकारी के तय समय 11 बजे के आधे घंटे 11.30 बजें तक भी जनसुनवाई स्थल पर नही पहुंचने पर एक बार सभी प्रभावितों ने सुनवाई का बहिष्कार कर दिया। किंतु बाद में ओसी के आने एवं तहसीलदार गिरीश तिवारी के मनाने पर काफी प्रभावित जनसुनवाई में सामिल हुए हालांकि दो दर्जन से अधिक प्रभावित बीआरओ पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए जनसुनवाई के लिए वापस नही लौटे ओसी ने बताया कि उनकी गाड़ी खराब होने के कारण वें तय समय पर सुनवाई में नही पहुंच पाएं जिस पर उन्होंने खेद व्यक्त किया।