डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय नरेंद्रनगर टिहरी गढ़वाल के सौजन्य से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एएसपी शेखर चन्द्र सुयाल ने नए आपराधिक कानूनो की एक सामान्य समझ विषय पर एक विस्तृत जानकारी छात्र छात्राओं को दी। उन्होंने बताया कि पुराने क़ानून दण्डात्मक दृष्टि से बनाए गए थे जबकि नए क़ानून सुधारात्मक है। इसके अतिरिक्त साइबर क्राइम तथा सोशल मीडिया के सुरक्षित व सकारात्मक उपयोग पर जोर दिया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ डीसी नैनवाल ने नए क़ानूनों के प्रति जानकारी प्राप्त करने व इसके सदुपयोग के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने प्रश्नों के माध्यम से अपनी जिज्ञासा को रखा। इस दौरान डॉ एनडी शुक्ल, डॉ सतीश पंत, डॉ इंदिरा जुगरान, डॉ राखी पंचोला, डॉ पूनम रावत, डॉ राकेश जोशी, डॉ अफ़रोज़, डॉ वल्लरी कुकरेती, रमन बिष्ट, विमल कुमार आदि उपस्थित रहे।