रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी/रूद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग: जनपद रूद्रप्रयाग में भाजपा जिला कार्यालय गुलाबराय में जिला प्रभारी ऋषि कंडवाल एवं के जिला अध्यक्ष महावीर सिंह पवार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई,सर्व प्रथम दीप प्रज्वलन कर केदारनाथ विधायक दिवंगत शैलारानी रावत के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बताते चलें कि जनपद प्रभारी ऋषि कंडवाल ने बैठक का वृत्त लेते हुए आगामी अगस्त माह में संगठन का वृहद सदस्यता अभियान चलाने के संदर्भ में विस्तार से जानकारी दी,उन्होंने मण्डल वार प्रत्येक मंडल अध्यक्षों को सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया।जिसमें पूरे जनपद में एक लाख से भी अधिक सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित गया।साथ ही उन्होंने कहा कि एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत 15 अगस्त तक कार्यकर्ताओं को प्रत्येक बूथ पर कम से कम 10 पेड़ लगाने हैं। वही भाजपा जिला अध्यक्ष महावीर सिंह पवार ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारियो का निर्वहन करते हुए पौधारोपण करें तथा प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन का संकल्प ले।आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत अधिक से अधिक पेड़ लगाए।हमारी सनातन संस्कृति सदैव प्रकृति पूजन की रही है। इस दौरान महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने एक पेड़ माँ के नाम अभियान की शुरूआत की थी,जिसके तहत अब तक देश में करोड़ों पेड़ लगाए जा चुके हैं।यह अभियान प्रकृति के साथ ही माँ के प्रति सम्मान का प्रतीक है।कार्यकर्ता अपने घरों,खाली जमीन एवं खेतों में अवश्य पौधा रोपित करें और पर्यावरण संरक्षण के के प्रति अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।बैठक में केंद्र सरकार द्वारा उत्तराखंड में होने वाले भूस्खलन एवं बरसात से होने वाले नुकसान के लिए अलग से बजट की घोषणा होने पर प्रधानमंत्री तथा वित्त मंत्री को धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया।जिस पर प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल ने विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले आम बजट में वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा विशेष घोषणा की गई जिसमें उत्तराखंड में होने वाले भूस्खलन एवं बरसात से होने वाले नुकसान के लिए अलग से बजट की घोषणा की गई।रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि मुख्य्मंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा कैबिनेट में यह प्रस्ताव पारित किया गया कि उत्तराखंड राज्य में स्थित चारों धामों एवं अन्य प्रमुख मंदिरों के मिलते जुलते नाम पर समिति अथवा ट्रस्ट के गठन के विरुद्ध कठोर विधिक प्रावधान किए जाने का निर्णय लिया है।अब राज्य के अंदर अथवा राज्य के बाहर कोई भी व्यक्ति अथवा संस्था किसी समिति अथवा ट्रस्ट का गठन कर राज्य के चारों धामों एवं प्रमुख मंदिरों के नाम पर समिति अथवा ट्रस्ट का गठन नहीं कर पाएगा। कार्यक्रम के अंत में सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यालय परिषद में कई फलदार पेड़ लगाए। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री भारत भूषण भट्ट एवं विनोद देवशाली ने किया। इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष वाचस्पति सेमवाल,जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमंत तिवारी,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सविता भंडारी,जिला उपाध्यक्ष अरुण चमोली,त्रिलोक सिंह रावत,सम्पूर्णानंद सेमवाल, विजयलक्ष्मी पंवार,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रदीप राणा,जिला मीडिया प्रभारी सतेन्द्र बर्त्वाल,बुद्धिबल्लभ थपलियाल,युवा मोर्चा गढ़वाल संयोजक विकास डिमरी,जिला मंत्री राकेश भंडारी,गंभीर सिंह बिष्ट माधव सिंह बिष्ट किसान मोर्चा अध्यक्ष गजेंद्र सिंह चौधरी अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष राजेंद्र लाल,जिला पंचायत सदस्य शीला रावत सुमन नेगी महिला मोर्चा जिला महामंत्री किरण शुक्ला,मंडल अध्यक्ष पार्वती गोस्वामी,वीना राणा,घनश्याम पुरोहित,त्रिलोचन भट्ट, सुरेंद्र बिष्ट,शशी नेगी,रायसिंह राणा,धूम सिंह राणा,जिला कोषाध्यक्ष कुलबीर रावत,महिला मोर्चा जिला महामंत्री किरण शुक्ला पंकज कप्रवान,संदीप कठेत,शालिनी गोस्वामी,दीना नेगी,विमला गोस्वामी आदि मौजूद थे।