रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली। जनप्रतिनिधियों एवं ठेकेदारों ने सिंचाई खंड थराली के प्रभारी अधिशासी अभियंता पर तमाम आरोप लगाते हुए प्रदर्शन करते हुए उनका पुतला फूंका। इस दौरान आंदोलनकारियों ने सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज, प्रभारी ईई एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की इसके बाद एक शिष्टमंडल ने थराली के उपजिलाधिकारी अबरार अहमद से भेट कर उन्हें मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें थराली में स्थाई ईई नियुक्त किए जाने एवं सिंचाई खंड में तीन सालों में किए गए कार्यों की एसआईटी जांच किए जाने की मांग करते हुए मांग पूरी नही होने पर अगस्त माह से आंदोलन की चेतावनी दी गई हैं। सोमवार को एक बैठक कर सिंचाई खंड के प्रभारी ईई सरकारी योजनाओं के निर्माण में कथित भ्रष्टाचार करने,अपने चहेते ठेकेदारों को मनमाने तरीके से टेंडर दिए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि ईई के द्वारा स्थानीय अखबारों में टेंडर नोटिस प्रकाशित करने के बजाय बहार के ऐसे अखबरों में टेंडर प्रकाशित कराएं जा रहें जो यहां आते ही नही है। इसके बाद सभी लोग पुतला लिए हुए जुलुस की शक्ल में राडीबगड़ स्थित सिंचाई खंड के कार्यालय के पास पहुंचे। जहां पर सिंचाई मंत्री,ईई, भ्रष्टाचार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पुतले का दहन किया। इसके बाद वे लोग तहसील कार्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित एक संयुक्त हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।ज्ञापन के माध्यम से सिंचाई खंड थराली में नियमित ईई की नियुक्ति किए जाने एवं खंड में तीन सालों के दौरान किए गए कार्यों की एसआईटी जांच की मांग की। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य देवी जोशी, देवा नेगी,ठेकेदार संघ देवाल के अध्यक्ष पुष्कर सिंह फर्स्वाण, संरक्षक महावीर बिष्ट, कोषाध्यक्ष किशोर घुनियाल, सचिव केदार दत्त कुनियाल ,लखन रावत, रणजीत सिंह, हरी कृष्ण पांडे, बलवंत सिंह दानू, महिपाल सिंह, युवराज बसेड़ा,जगत सिंह बिष्ट, हरेंद्र कोटेड़ी,कंचन बिष्ट, हरीश कुनियाल, तेजपाल सिंह, पूर्व प्रधान मोहन बिष्ट, गिरीश कुनियाल थराली के ठेकेदार भास्कर पांडे, राकेश कुमार,सूना वार्ड के क्षेपंस हरेंद्र सिंह, अनिल देवराड़ी, हर्षवर्धन रावत, भवानी दत्त जोशी,सुजान सिंह भंडारी आदि मौजूद थे । प्रभारी ईई राजकुमार चौधरी से आरोपों के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि नियमानुसार टेंडर आमंत्रित किए जा रहे हैं, कुछ लोगों टेंडर डालने में पिछड़ गए तो वही लोग गलत आरोप एवं दबाव की राजनीति के तहत आंदोलन कर रहे हैं। कहा कि पिछले दिनों उनके समर्थन में भी कुछ पंचायत प्रतिनिधियों एवं ठेकेदारों ने ज्ञापन दिया हैं।