डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने नवनिर्मित मंदिर हॉल, टीन शेड और सड़कों का लोकार्पण किया। शनिवार को माजरी ग्रांट में स्थानीय विधायक ने लगभग 25 लाख की लागत से बने विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा प्रदेश सरकार मूलभूत सुविधाएं लोगों को मुहैया कराने में वचनबद्ध है विभिन्न योजनाओं के तहत क्षेत्र में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास की नीति पर कार्य कर रही है प्रत्येक वर्ग को विकसित करना ही सरकार की प्राथमिकता है जो कार्य शेष रह गए हैं उन पर कार्य चल रहा है। उनका प्रयास है कि सड़क, पानी बिजली समेत प्रत्येक मूलभूत सुविधाओं का लाभ ग्रामीणों को मिलता रहे। इस दौरान ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक को गांव की समस्याओं से भी अवगत कराया। जिस पर उन्होंने जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया। भाजपा माजरी मंडल अध्यक्ष प्रताप बस्सी ने कहा प्रदेश सरकार का यही प्रयास है कि लोगों की हर समस्या का समाधान होना चाहिए। इस मौके पर ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष चंद्रभान पाल, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार राज, नगर मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, विनोद कुमार, दरपान बोरा, विजेंद्र पाल, अनूप कुमार, प्रेम सिंह, ललित पंत, आयुष कुमार जगदीश प्रसाद गैरोला, सोमपाल, विजय सिंह आदि मौजूद थे।