देहरादून (प्रियांशु सक्सेना)। राजकीय महाविद्यालय मालदेवता के छात्र संघ अध्यक्ष आदित्य कंडारी के नेतृत्व में गुस्साए छात्र छात्राओं ने प्राचार्य का घेराव किया। शनिवार को छात्र संघ समेत महाविद्यालय के कई छात्र छात्राएं ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने बताया कि बीती 9 अगस्त को बीएससी द्वितीय सेमेस्टर का परिणाम घोषित हुआ है। इसमें लगभग सभी छात्रों की बैक लगा दी गई है जबकि छात्र-छात्राओं का कहना है कि हमने पेपर अच्छे से किया था। छात्र संघ अध्यक्ष आदित्य कंडारी ने कहा की छात्र हित को मध्य नजर रखते हुए बीएससी 2nd सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम शीघ्र ठीक किया जाए। अन्यथा छात्र-छात्राओं को उग्र आंदोलन के लिए बाधित होना पड़ेगा, जिनकी पूर्ण जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी। महाविद्यालय प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं को शीघ्र ही समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कुलदीप पंवार, छात्र नेता देवांग रोहिला, अजय रावत, पूजा राठौर, सचिन, अभिषेक नेगी, मयंक, निकिता, रीना, शिवानी, शुभम आदि उपस्थित थे।