डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। किसानों की समस्याओ एवं संगठन की ग्राम कमेटियों के गठन के साथ साथ मण्डल सम्मेलन को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा डोईवाला मंडल की बैठक संगठन के मंडल अध्यक्ष बलबीर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बुधवार को डोईवाला गन्ना समिति के किसान भवन में हुई बैठक में अखिल भारतीय किसान सभा प्रदेश महामंत्री गंगाधर नौटियाल एवं राज्य काउंसिल के सदस्य राजेंद्र पुरोहित विशेष रूप से हुए उपस्थित रहे। बैठक से पूर्व बंगाल के क्रांतिकारी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य, त्रिपुरा किसान सभा के नेता बादल शील एवं डोईवाला किसान सभा मंडल उपाध्यक्ष जाहिद अंजुम के पिता मेहंदी हसन की हुई मृत्यु के कारण श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन रखा गया। अखिल भारतीय किसान सभा प्रदेश महामंत्री गंगाधर नौटियाल ने कहा कि देश और प्रदेश के अंदर भाजपा सरकार के चलते किसानों का शोषण बढा है एक तरफ जहां केंद्र सरकार द्वारा लाये गए बजट में किसानों के बजट को आधा कर दिया गया। वहीं खाद, बीज एवं दवाइयों के दाम बेहताशा बढ़ा दिए गए। केरल के वायनाड में आई भयंकर प्राकृतिक आपदा के कारण बहुत नुकसान हुआ है परंतु केरल में विपक्ष की सरकार होने के नाते सरकार पीड़ितों को कोई राहत नहीं दे रही। उन्होंने कहा है कि पूरे देश के अंदर अखिल भारतीय किसान सभा केरल त्रासदी से प्रभावित लोगों की मदद के लिए फंड अभियान चला रही है उन्होंने राजस्थान का जिक्र करते हुए कहा है कि राजस्थान की किसान सभा ने केरल के वायनाड में हुई आपदा के लिए एक करोड रुपए की आर्थिक सहायता की है। उन्होंने सभी से इस अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। नौटियाल ने कहा देश के किसान जंगली जानवर से हुए नुकसान और उसके मुआवजे की मांग को लेकर केंद्र सरकार पर हल्ला बोलते हुए 25 सितंबर 2024 को दिल्ली में एक दिवसीय धरने का आयोजन करेंगे इसमें देश से लाखों किसान हिस्सेदारी करेंगे। राज्य काउंसिल के सदस्य राजेंद्र पुरोहित ने कहा है कि प्रत्येक ग्राम स्तर पर सदस्यता अभियान चलाते हुए संगठन को मजबूत करने का कार्य क्या जाना चाहिए ताकि किसानों और मजदूरों की लड़ाई को बेहतर तरीके से लड़ने के लिए संघर्ष किया जा सके। उन्होंने कहा किसान सभा एकमात्र संगठन है जो ग्राम स्तर पर सदस्यता अभियान को चलकर अंतिम व्यक्ति को सदस्य बनाते हुए संगठन का विस्तार करता है। किसान सभा मंडल अध्यक्ष बलबीर सिंह ने कहा डोईवाला मंडल का विस्तार करते हुए किसान सभा को प्रत्येक गांव तक ले जाने का हमने लक्ष्य रखा है जिस पर बहुत शीघ्र ही कार्य किया जाएगा और ग्राम कमेटी का सम्मेलन करते हुए शीघ्र ही 15 सितंबर 2024 तक मंडल सम्मेलन मंडल का सम्मेलन संपन्न किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि 27 सितंबर 2024 शहीदे ए आजम सरदार भगत सिंह की 118वीं जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय किसान सभा डोईवाला में एक विचार गोष्ठी का आयोजन करेगी, जिसमें कई बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों को सम्मानित करने का कार्यक्रम भी रखा गया है। किसान सभा मंडल सचिव याकूब अली ने बैठक का संचालन करते हुए कहा 15 अक्टूबर तक सभी ग्राम कमेटियों के सम्मेलन संपन्न करने के साथ-साथ प्रत्येक ग्राम कमेटियों मे सदस्यता रजिस्टर बनाया जाएगा ताकि प्रत्येक सदस्य का विवरण रजिस्टर में मौजूद हो। उन्होंने कहा संगठन को मजबूत करने के लिए प्रत्येक साथी को जी जान से मेहनत करने की आवश्यकता है ताकि मंडल सम्मेलन मे डोईवाला के प्रत्येक गांव गांव का प्रतिनिधित्व हो सके। इस दौरान मंडल उपाध्यक्ष सरजीत सिंह, सह सचिव अनूप कुमार पाल, जगजीत सिंह, कोषाध्यक्ष हरबंस सिंह, प्रेम कुमार पाल, मलकीत सिंह, अमरीक सिंह, किशन सिंह, पूरन सिंह, गुरचरण सिंह, करतार सिंह, मोहन सिंह, शमशाद अली आदि उपस्थित थे।