रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली। सिंचाई खंड थराली में स्थाई अधिशासी अभियंता की नियुक्ति एवं पिछले तीन सालों में इस खंड की तमाम गतिविधियों की एसआईटी जांच की मांग को लेकर ठेकेदारों का धरना-प्रदर्शन 11 वें दिन भी सिंचाई खंड के परिसर में जारी रहा, आंदोलनकारियों ने धरना स्थल पर सिंचाई मंत्री, गढ़वाल सांसद,थराली विधायक,मुख्य अभियंता, अधिक्षण अभियंता सिंचाई खंड के खिलाफ एवं प्रभारी एक्सन गो बैक के जमकर नारे लगाए। इस दौरान आंदोलनकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित दो सूत्रीय मांग को लेकर तहसील प्रशासन के माध्यम से भेजा। 11 वें दिन धरने में ठेकेदार संघ के संरक्षक महावीर बिष्ट, लखन रावत, उपाध्यक्ष केडी कुनियाल, सचिव हर्षवर्धन सिंह बुटोला,कोषाध्यक्ष किशोर घुनियाल, हरिकृष्ण पांडे, गंगा सिंह सुयाल,रणजीत सिंह बिष्ट, तेजपाल सिंह, बलवंत सिंह दानू, गिरीश चन्द्र कुनियाल, मीडिया प्रभारी हरेंद्र सिंह कोटेडी,आदि बैठे रहे।इस बीच आंदोलित ठेकेदारों ने उत्तराखंड ठेकेदार कल्याण समिति के अध्यक्ष गोविंद सिंह पुंडीर से चलाएं जा रहें आंदोलन के लिए समर्थन मांगा हैं।