डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। एक व्यक्ति के साथ एटीएम कार्ड बदलकर 77 हजार से अधिक रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता विक्रम सिंह ने रानीपोखरी पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने बताया की 27 जुलाई को पीएनबी बैंक के रानीपोखरी स्थित एटीएम से पेंशन के रूपये निकालने गए थे। वहां पर दो व्यक्ति पहले से खडे थे जब वादी ने एटीएम कार्ड को मशीन में डाला तो इनमें से एक व्यक्ति ने कहा एटीएम एसीआरडी सही नहीं चल रहा है तथा वादी का कार्ड अपने हाथ में ले लिया और इसी दौरान एटीएम कार्ड बदल दिया। जिसका पता तब चला जब वादी के खाते से एटीएम के माध्यम से 77 हजार 400 रूपये निकल गए। थाना अध्यक्ष ने बताया की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मामले की कार्यवाई गतिमान है।