रिपोर्ट — सत्यपाल नेगी /रूद्रप्रयाग
रूद्रप्रयाग: सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों के साथ जन चौपाल लगाई गई। जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में माह अगस्त में उन्हें चिनग्वाड गाँव आवंटित किया गया था जहां आज उनके द्वारा विभिन्न विभागों के क्षेत्रीय अधिकारी/प्रतिनिधि की उपस्थिति में ग्राम सभा प्रधान रतन सिंह बिस्ट की अध्यक्षता में चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याओं की सुना। ग्रामीणों ने रुद्रप्रयाग-चिनग्वाड-ग्वाड थापली मोटर मार्ग की ख़स्ता हालत,गैस की अनियमित आपूर्ति,बीपीएल राशन कार्ड,मोटर मार्ग का मुआवज़ा, पीएमजीएसवई के द्वारा रोड काटने पर हुई क्षतिग्रस्त विभिन्न परिसम्पत्ति का पुनर्निर्माण आदि से संबंधित शिकायत की गई। इस दौरान 12 शिकायते दर्ज हुई जिसमे से 2 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। जिला पूर्ति अधिकारी के एस कोहली ने बताया कि गैस की तत्काल आपूर्ति किए जाने हेतु चौपाल में उपस्थित गैस एजेंसी के प्रबंधक को निर्देशित किया गया कि अगले दो दिन में गैस की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करें। बीपीएल राशन कार्ड बनाये जाने के संबंध में ग्रामीणों को अवगत कराया गया कि एनएफएसए का निर्धारित लक्ष्य पूर्ण होने के कारण वर्तमान में कोई भी वेकेंसी नहीं है जिस कारण बीएपीएल कार्ड बनाया जाना संभव नहीं है। कतिपय राशन कार्ड धारकों के द्वारा आवश्यक अभिलेख उपलब्ध नहीं कराये जा रहे है जिस कारण उनके राशनकार्ड का सत्यापन नहीं हो पा रहा है उसी इनके द्वारा सत्यापन हेतु दस्तावेज नहीं दिए जाते हैं तो इन राशन कार्ड को निरस्त करते हुए वंचित पात्र परिवारों के राशन कार्ड निर्गत किए जाएँगे। जिला पूर्ति अधिकारी ने यह भी बताया कि चौपाल में खाद्य विभाग, पंचायती राज विभाग,बाल विकास, शिक्षा विभाग,ग्राम्य विकास विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियों द्वारा अपनी विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गईं। जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली ने बताया कि मनरेगा के तहत भूमि सुधार,चाल खाल ,खडंजा मार्ग, गौशाला तथा प्रधानमंत्री आवास , सोलर लाईट,समाज कल्याण विभाग की पेंशन धारकों आदि के साथ विभिन्न विभागीय योजनाओं,क्षतिग्रस्त पैदल पुलिया का स्थलीय निरीक्षण/ भौतिक सत्यापन के साथ ही राजकीय प्राथमिक विद्यालय चिनग्वाड का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित चौपाल में ग्रामीणों के द्वारा 12 शिकायत की गई है जिसमें से २ शिकायतों का मौक़े पर ही निस्तारण किया गया शेष शिकायतें निस्तारण हेतु संबंधित विभाग को अग्रेषित की जा रही है । आयोजित चौपाल में ग्राम प्रधान रतन सिंह बिस्ट,आँगन बाड़ी कार्यकर्ती विनीता देवी,ग्राम विकास अधिकारी,सुशील मैथानी,खाद्य विभाग के संजय रावत,चन्द्रमोहन बारमोला,मंदाकिनी गैस एजेंसी के प्रबंधक अकबर पटवाल,मुकेश डंगवाल तथा विभिन्न ग्रामीण उपस्थित रहे।