हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट
थराली।
थराल-देवाल-वांण नंदादेवी राजजात राजमार्ग को किलोमीटर 39 लोहाजंग -कुलिंग के बीच खोल दिया गया हैं। जबकि किमी 39 में वाकआउट हुए सड़क के स्थान पर बैलीब्रज का निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है।गत 22 अगस्त की देर रात हुई अतिवृष्टि के कारण थराली -देवाल-वांण राजमार्ग किमी 28 बगड़ीगाड़,37 लोहाजंग के पास वासआउट हो गया था, इसके अलावा किमी 39 में सड़क करीब 40 मीटर वासआउट होने के साथ ही इस स्थान पर गहरी खाई बन गया था। लोनिवि थराली के सहायक अभियंता जेके टम्टा ने बताया कि किमी 28 एवं 37 में बैंक कटिंग कर मार्ग को यातायात के लिए खोल दिया गया हैं। जबकि 39 में विभाग के अधिशासी अभियंता दिनेश मोहन गुप्ता ने बैलीब्रज लगाने के निर्देशों के तहत यहां पर 24 मीटर स्पान का बैलीब्रज लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं। थराली डीविजन से बैलीब्रज को वहां पर शिफ्ट किया जा रहा है। जल्द ही अपटमैंट तैयार कर बैलीब्रज स्थापित कर मार्ग को वांण गांव तक यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।