रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी /रूद्रप्रयाग
रूद्रप्रयाग: जनपद की केदार घाटी में 31 जुलाई की रात्रि को हुई अतिवृष्टि/भारी बारिश के कारण सोनप्रयाग से गौरीकुण्ड के मध्य सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त हुआ है तथा कोतवाली सोनप्रयाग से लगभग 01 कि.मी. की दूरी पर सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त होने के साथ ही भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र बना हुआ है। इसके अतिरिक्त गौरीकुण्ड से केदारनाथ धाम तक के मध्य भी पैदल मार्ग आज की स्थिति में कुछ स्थानों पर संकरा व खतरनाक बना हुआ है। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने वर्तमान समय में अचानक हो रही बारिश के कारण यात्रा मार्ग के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में मलबा-पत्थर गिरने के कारण होने वाली सम्भावित जनहानि को रोके जाने तथा यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत सोनप्रयाग से गौरीकुण्ड व गौरीकुण्ड से सोनप्रयाग की ओर यात्रियों की आवाजाही सांयकाल 05:बजे के बाद प्रतिबन्धित करने के निर्देश जारी किए गए हैं।साथ ही दिन के समय बारिश होने की दशा में ऐसे स्थानों पर अस्थायी रूप से थोड़ी देर के लिए आवागमन रोके जाने हेतु सम्बन्धित प्रभारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। फिलहाल यह निर्देश आगामी 15 दिवसों अर्थात दिनांक 25 सितम्बर 2024 तक के लिए जारी किए गए हैं। जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस की श्री केदारनाथ धाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों व आम-जनमानस से अपील है कि जनहित में पुलिस प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें। रुद्रप्रयाग पुलिस सदैव आपकी सुरक्षा व सेवा में तत्पर है।