रिपोर्ट: लक्ष्मण नेगी/उत्तराखंड समाचार
जोशीमठ/चमोली। आज बद्रीनाथ धाम की मुख्य रावल ईश्वरी प्रसाद लमूदरी पाद ब्राह्मण ने पंच केदार के प्रसिद्ध मंदिर पंचम केदार कल्पनाथ मंदिर का दर्शन किया कल्पेश्वर धाम में दर्शन के अलावा विशेष पूजा अर्चना कल्पेश्वर के पुजारी दरवान सिंह नेगी के द्वारा संपन्न कराया गया।कल्पेश्वर में पूजा अर्चना के बाद मुख्य पुजारी रावल ईश्वरी प्रसाद लमूदरी का कल्पेश्वर मंदिर के पुजारी एवं प्रबंध समिति के द्वारा रावल का अभिनंदन एवं स्वागत किया गया। पहली बार ईश्वरी प्रसाद लंबूदरी पाद ब्राह्मण के द्वारा कल्पेश्वर का दर्शन किया। इस अवसर पर उर्गम घाटी के जन प्रतिनिधियों के द्वारा रावल का अभिनंदन किया गया उन्हें कल्पेश्वर मंदिर की फोटो भेंट की गया इस अवसर पर जनदेश सामाजिक संगठन के सचिव लक्ष्मण सिंह नेगी के द्वारा पंच केदार की पुस्तक एवं शांल भेंट किया गयाकल्पेश्वर दर्शन के बाद रावल ने पंच बद्री के ध्यान बद्री मंदिर का दर्शन किया और वहां पर ध्यान बद्री की पुजारी प्रकाश चंद डिमरी के द्वारा विशेष पूजा अर्चना रावल को कराया गया शाम की आरती के बाद बद्रीनाथ की मुख्य पुजारी जोशीमठ के लिए प्रस्थान किया। उन्होंने बताया कि यह उर्गम घाटी तीर्थाटन और पर्यटन के लिए महत्वपूर्ण है यहां पंच बद्री और पंच केदार के मंदिर दोनों विद्यमान है इसका विकास किया जाना चाहिए उन्होंने कहा कि यहां के सौंदर्य को देखकर मैं प्रसन्न हूं और इस सुंदरता का वर्णन पूरे देश में करूंगा उन्होंने कहा कि धर्म प्रचार के लिए इन सभी मंदिरों के दर्शन अनिवार्य हैं जब तक हम दर्शन नहीं करेंगे वहां के महत्व को हमें मालूम नहीं चलेगा उन्होंने कहा कि चारों केदार शीतकाल के समय बंद हो जाते हैं हो जाते हैं और बद्री धाम के अति निकट श्री कल्पेश्वर मंदिर वर्ष भर खुला रहता है यहां शीतकालीन पर्यटन तीर्थन की अपार संभावनाएं हैं।में दूसरी बार कल्प क्षेत्र उर्गम घाटी में आया हूं और मुझे बहुत अच्छा लगा। इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने बद्रीनाथ की मुख्य रावल से प्रार्थना कि बद्री केदार को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग के अलावा वैकल्पिक मार्गों पर भी विचार किया जाना चाहिए उर्गम घाटी से थैंग गांव तक सड़क मार्ग जोड़ा जाना चाहिए इसके लिए एक ज्ञापन प्रार्थना पत्र भी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने उन्हें प्रेषित किया। इस पत्र में पंच केदार के मंदिर श्री केदारनाथ धाम बद्रीनाथ के अन्य पंच बद्री के मंदिर को जोड़ने के लिए सड़क का होना आवश्यक है और तीर्थाटन पर्यटन बढ़ावा देने के लिए सड़क बनाया जाना आवश्यक है उर्गम से थैग तक 10 किलोमीटर सड़क की आवश्यकता है यदि यह सड़क बनती है तो लोगों के पास वैकल्पिक सड़क मार्ग पंच केदार कल्पेश्वर के दर्शन के लिए होंगे। धर्म प्रचार के लिए आवश्यक है कि बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष के अलावा बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी की एक पोस्ट सलाहकार के रूप में मंदिर समिति के अध्यक्ष के पद के ऊपर होनी चाहिए जो समय-समय पर धर्म प्रचार के लिए मार्गदर्शन कर सकें।मुख्य रावल को सम्मान पत्र देने वालों में लक्ष्मण सिंह नेगी पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष जोशीमठ, देवेंद्र सिंह रावत प्रधान देवग्राम, मिंकल प्रधान उर्गम हेमलता देवी प्रधान भेंटा मंदिर समिति के सचिव रघुवीर सिंह नेगी, अध्यक्ष विनोद नेगी कोषाध्यक्ष संदीप नेगी जोशीमठ के ब्लॉक प्रमुख हरीश परमार, सामाजिक कार्यकर्ता वीएस रावत, कुंवर सिंह नेगी कुलदीप सिंह लक्ष्मण सिंह आदि लोग उपस्थित थे। ध्यान बद्री मंदिर में भी उर्गम की महिलाओं के द्वारा मुख्य रावल का भव्य स्वागत किया गया।