डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। राज्य सेक्टर योजनान्तर्गत विकासखण्ड डोईवाला के माजरी ग्रांट में बड़े पशुओं के लिए स्टेट ऑफ आर्ट पशु चिकित्सालय के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया।रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 6 करोड़ 25 लाख की लागत से बनने वाले स्टेट ऑफ़ आर्ट पशुचिकित्सालय का भूमि पूजन किया। जिसका निर्माण कार्यदायी संस्था उत्तराखंड पेयजल निगम द्वारा किया जाएगा। सांसद त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि प्रदेश के पहले हाईटेक पशु चिकित्सालय में सभी प्रकार के बड़े पशुओं के लिए इंतजाम किए जाएंगे। चिकित्सालय में एक्स-रेमशीन अल्ट्रासाउंड मशीन आदि के साथ माइनर सर्जरी जैसी सुविधाओं का लाभ मिलेगा। जिसमें लैब तकनीशियन और चिकित्सकों की टीम उपलब्ध रहेगी। विधायक बृजभूषण गैरोला ने क्षेत्र में काफी समय से पशु चिकित्सालय की मांग चल रही थी। जो जल्द ही पूरी हो जायेगा, इससे ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी विद्यासागर कापड़ी ने बताया की दो बीघा भूमि में प्रदेश के पहले पशु चिकित्सालय का निर्माण किया जा रहा है। आवश्यकता अनुसार अन्य जिलों में भी इस प्रकार के पशु चिकित्सालय खोले जाएंगे ताकि बड़े पशुओं का इलाज हो सके। इस दौरान परियोजना प्रबंधक सीपीएस रावत, ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, ग्राम प्रधान अनिल पाल, चंद्रभान पाल, प्रताप बस्सी, राजकुमार राज, देवेंद्र नेगी, पंकज रावत, जसविंदर सिंह, ईश्वर रोथान, मनीष छेत्री, मनिंदर सिंह, रश्मि देवी आदि उपस्थित रहे।