डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। बहुजन समाज पार्टी डोईवाला विधानसभा के संगठन विस्तार को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने की। संगठन का विस्तार करते हुए डोईवाला नगर पालिका के पूर्व सभासद गोपाल शर्मा को डोईवाला विधानसभा का अध्यक्ष नियुक्त किया। जबकि महासचिव विजेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष ओमपाल सिंह, सचिव विनय सिंह और कोषाध्यक्ष सोनू पांचाल को बनाया गया। विधानसभा का प्रभारी सोनी कुरेशी व इतवार सिंह को बनाया गया। संगठन का विस्तार करते हुए जिला अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने बताया कि संगठन आगामी निकाय चुनाव पूरी ताकत के साथ लड़ेगा। नवनियुक्त विधानसभा अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा की जल्द ही कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। उन्होने कहा की जल्दी ही वार्डों की कमेटी का गठन होगा।