हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। स्वच्छता अभियान के तहत नगर पंचायत थराली के अधिशासी अधिकारी टंकार कौशल के नेतृत्व में नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर 4 में व्यापक स्तर पर साफ-सफाई अभियान चलाया गया। मंगलवार को ईओ टंकार कौशल के नेतृत्व में वार्ड नंबर 4 केदारबगड़ में थराली -देवाल-वांण मोटर सड़क के दोनों किनारे, पार्किंग स्थल के आसपास के इलाके में भाजपा मंडल महामंत्री अनिल देवराड़ी, पर्यावरण मित्र प्रर्वेक्षक नवीन, रोबिन, विक्रम गिरी, मिनाक्षी, पर्यावरण मित्र राकेश, विकास,सुधा देवी,सीमा देवी आदि ने साफ सफाई की। इसके अलावा मच्छरों से बचने के लिए फौकिग की गई ।इस मौके पर ईओ टंकार कौशल ने नागरिकों से अपने आसपास के क्षेत्र को साफ रखने के लिए कुछ समय निकालने की अपील करते हुए सार्वजनिक एवं खुलें स्थानों पर कूड़ा नही फैंकने की अपील की। उन्होंने बताया कि स्वच्छता पखवाड़े के तहत 2 अक्टूबर तक पूरे नगर क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।