रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग: जनपद रुद्रप्रयाग मुख्यालय बाजार स्थित नए बस अड्डे के समीप पुनाड़ गधेरे में सोमवार बीती रात्रि 08:30 बजे लगभग एक व्यक्ति गिर गया था,जिसकी खोजबीन लगातार चल रही थी। वहीं आज प्रातःकाल से ही जल पुलिस, डीडीआरएफ व एसडीआरएफ के द्वारा उक्त व्यक्ति की खोजबीन जारी थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति का शव आज सांयकाल को पुनाड़ गधेरे के पानी से निकाला गया है। मृतक की पहचान प्रमोद चौहान (उम्र 45 वर्ष) पुत्र श्री नरेंद्र सिंह निवासी ग्राम मचकंडी,मोहन खाल जनपद रुद्रप्रयाग,जिसका वर्तमान पता वार्ड बॉय जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग के रूप में हुई है। पुलिस के स्तर से मृतक के पंचायतनामा की कार्यवाही की जा रही है।