हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। पोषण जागरूक अभियान के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग से जुड़ी महिलाओं ने थराली में एक जागरूकता रैली निकाली। राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत बाल विकास परियोजना थराली से जुड़ी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, सहायिकाओं ने प्रभारी सीडीपीओ गुड्डी रावत के नेतृत्व में एक पोषण जागरूक रैली निकाली। रैली केदारबगड़ से शुरू की गई जो लुवर मार्केट थराली,कोटडीप,राड़ीबगड़ होते हुए वापस केदाबगड़ पहुंची।इस दौरान रैली में सामिल महिला कार्यकत्रियां लोगों को स्वस्थ्य रखने के लिए किए जा सकने वाले उपायों से संबंधित नारे लगाते हुए चल रहे थे। रैली वापस केदाबगड़ पहुंची जहां पर एक सभा की गई जिसमें
सीडीपीओ गुड्डी रावत ने कहा कि सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है, इसके तहत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में महिलाओं, बच्चों के पोषण को लेकर जन-जागरूकता गोष्ठियां आयोजन की जा रही हैं। बताया कि लोगों को पोषित रखने के लिए आधिकाधिक स्थानीय मोटे अनाजों के साथ ही स्थानीय मौसमी फलों का उपयोग करने की सलाह दी जा रही हैं। बताया कि स्थानीय मोटे अनाजों में फाइबर, आयरन, कैल्शियम, जिंक जैसे पोषक तत्वों की भरमार है जिससे लोग स्वस्थ्य रहते हैं। इस मौके पर सुपरवाइजर हंसी भंडारी, प्रेमा रावत, दीपा देवी,यशविनी,शशि देवी,दर्शनी, कमला, पूजा रजवार,चंद्रकला, राधा देवी,पदमा देवी, कल्पेश्वरी आदि ने विचार व्यक्त किए।