गोपेश्वर (लक्ष्मण सिंह नेगी) चमोली सैजी लग्गा मैकोट वेमरु स्यूंण डुमक कलगोठ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने और पूर्व में स्वीकृत 29 किलोमीटर जो सड़क स्वीकृत थी उसे सड़क का 9 किलोमीटर का काम शीघ्र पूरा करने डुमक गांव को सड़क से जोड़ने के लिए तत्काल कार्यवाही करने के लिए जन आक्रोश रैली का आयोजन डुमक के ग्रामीणों के द्वारा जिला मुख्यालय गोपेश्वर के गोपीनाथ मंदिर से जिला कलेक्टर चमोली के कार्यालय तक एक शानदार रैली के रूप में किया गया जिसमें ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार पुष्कर धामी मुर्दाबाद के नारे लगाए और सरकार को होश में आने के नारे लगाते रहे इसके अलावा धामी सरकार झूठी है के नारे भी लगायेगये दूर दराज क्षेत्र के सैकड़ो ग्रामीण इस धरना प्रदर्शन के अलावा रैली में भाग लिया डुमक गांव की लक्ष्मी देवी सनवाल ने कहा कि सरकार हमारा पुनर्वास की कार्रवाई करें यदि सड़क नहीं बन सकती तो तो हम उस गांव में रहना नहीं चाहते हैं कितने अधिकारी कर्मचारी लोग हमारे गांव में आकर लोगों से झूठा वादा करके चले गए पूर्व जिलाधिकारी डॉक्टर हिमांशु खुराना भी गांव में आए थे उन्होंने भी झूठ बोला और सड़क नहीं बनायी उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट पूर्व विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी भी हमारे गांव में आये किंतु सड़क किसी ने नहीं बनाई जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी से कहा कि साहब हमें सड़क चाहिए तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा जब तक सड़क बनाने की कार्रवाई प्रारंभ नहीं की जाती है उन्होंने कहा कि हमारे पास सड़क नहीं है स्वास्थ्य सुविधा नहीं है हमने अपने गांव में स्कूल भी खोला है तो दान चंदे से खोला उसके बाद स्कूल चलता है। राजेंद्र सिंह भंडारी ग्राम संघर्ष समिति डुमक ने कहा कि हम लोग अपने अधिकार मांग रहे हैं किसी से भीख नहीं मांग रहे हैं और हम संघर्ष करेंगे जब तक सरकार हमारी मांग पूरी नहीं करती है और आंदोलन को तेज किया जाएगा उन्होंने कहा कि 111 दिन तक हमने गांव में आंदोलन किया और सरकार ने हमारी एक नहीं सुनी हमने जिला मुख्यालय में आमरण अनशन का कार्यक्रम किया। और 14 दिन आंदोलन के हो गये हैं फिर भी सरकार कोई ठोस कार्रवाई करने के लिए तैयार नहीं है इस भ्रष्टाचार की कार्रवाई में सरकार किसको बचाना चाहती है यह समझ में नहीं आ रहा है। पूर्व प्रमुख ज्योतिरमठ के हरीश परमार ने कहा कि जनता इतने दिनों से लड़ाई लड़ रही है धामी सरकार किसको बचा रही है किसके भ्रष्टाचार को पर्दा डाल रही है। पूर्व प्रधान संघ के अध्यक्ष अनूप नेगी ने भी जनता का समर्थन किया। इस रैली में युवा नेता अंकी भंडारी ने कहा कि हम इस लड़ाई को व्यापक रूप से लड़ रहे हैं और शासन प्रशासन हमारी मांग को जब तक पूरा नहीं करती तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी । आंदोलन के संयोजक प्रेम सिंह संवर ने कहा कि सरकार के द्वारा कई बार भूगर्भीय जांच रिपोर्ट तैयार की गई है किंतु जो रिपोर्ट नेगेटिव है इस पर विभाग रट लगाये हुए हैं 2009-10 के समरेखण पर रोड स्वीकृत हुई है तो उसे पर क्यों करवाई नहीं होती। कई गांव के ग्रामीणों ने इस आंदोलन में सहयोग किया भारत सिंह कुंवर कामरेड
संदीप भण्डारी पूर्व प्रधानप्रधान पोखनी
दिनेश राणा सामाजिक कार्यकर्ता लांजी पोखनी
केदार सिंह कुंवर सामाजिक कार्यकर्ता द्धींग ग्राम संघर्ष समिति डुमक के संयोजक प्रेम सिंह सनवाल
अध्यक्ष राजेंद्र भण्डारी
सामाजिक कार्यकर्ता अंकित सिंह भण्डारी
युवक मंगल दल अध्यक्ष अनिरूद्ध सनवाल
समाजसेवी शोभन सिंह नेगी शाहिद सैकड़ो लोगों ने आंदोलन में शिरकत की। गोपेश्वर गोपीनाथ मंदिर से नारेबाजी करते हुए आंदोलनकारी पूरे शहर होते हुए जिलाधिकारी चमोली के करले पहुंचे और जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया और दो टुकड़ों शब्दों में कहा जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा।