हरेंद्र बिष्ट।
थराली/देवाल। वीर भूमि सवाड़ में 17 वें 3 दिवसीय अमर शहीद सैनिक मेले का गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी, विधायक भूपाल राम टम्टा सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित करने के साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुभारंभ हो गया हैं। इस मौके पर सांसद ने सैनिक स्मृति केंद्र के लिए 10 लाख एवं विधायक ने मेले के विकास के लिए 2 लाख रुपए देने की घोषणा की। 17 वें शहीद मेले का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने करते हुए सवाड़ गांवों को वीरों की भूमि बताते हुए कहा कि सवाड़ गांव की समस्या अब सवाड़ गांवों के ग्रामीण की ना रह कर अनिल बलूनी की समस्या होगी, सांसद ने घोषणा करते हुए कहा कि बहुत जल्दी वे सवाड़ में केंद्रीय विद्यालय का उद्घाटन करेंगे, इसके अलावा सैनिक संग्राहालय में पूराने हथियारों को रखने, चमोली जिले की 84 सड़कों जोकि वन भूमि के कारण लंबित पड़ी है उन्हें जल्द स्वीकृति करवाने की बात कही।इस मौके पर बतौर अतिविशिष्ट अतिथि थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने सांसद का स्वागत करते हुए स्मृति मेले की सराहना करते हुए कहा कि वें मेले को हर संभव सहयोग करेंगे। इस मौके पर विधायक ने मेले के सफल संचालन के लिए 2 लाख रुपए देने की घोषणा की।इस मौके पर आयोजन कमेटी के अध्यक्ष आलम सिंह बिष्ट ने बताया कि सवाड़ गांव का इतिहास गौरवशाली रहा यहां के 2 जवान शहीद हुए, प्रथम विश्व युद्ध में 22, द्वितीय में 38, पेशावर कांड में 14, बंग्लादेश युद्ध में एक, आप्रेशन ब्लूस्टार में एक, स्वर्गीय सैनिकों 26, पूर्व सैनिक 72, विधवा सैनिक 16 एवं वर्तमान में 128 सैनिक सेना में कार्यरत हैं। उन्होंने सांसद से इसी सत्र से सवाड़ में केंद्रीय विद्यालय का संचालन करने, सैनिक स्मृति केंद्र में सैन्य सामग्री रखने, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी, जिला महामंत्री राकेश जोशी, निवर्तमान जिपंस आशा धपोला,देवी जोशी, कृष्णा बिष्ट, डीएवी महाविद्यालय देहरादून के छात्र संघ अध्यक्ष दयाल बिष्ट,देवाल मंडल महामंत्री युवराज बसेड़ा, रमेश गड़िया, वरिष्ठ भाजपा नेता हरेंद्र रावत,लखन रावत, नरेंद्र बिष्ट,हरीश गड़िया आदि बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।इस मौके पर संस्थापक इंद्र सिंह बिहारी, संरक्षक धन सिंह धपोला, संरक्षक धन सिंह धपोला,उपाध्यक्ष केदार सिंह,नंदन सिंह, सचिव गोविंद सिंह,सह सचिव महिपाल सिंह, कोषाध्यक्ष त्रिलोक सिंह दानू, दर्शन धपोला, निवर्तमान प्रधान कंचना देवी आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। इससे पूर्व सांसद एवं विधायक ने सवाड़ में निर्मित सैनिक संग्राहालय का निरीक्षण करने के साथ ही पूर्व सैनिकों से भेट कर उनकी समस्या जानी एवं उन्हें दूर करने का आश्वासन दिया। इसके बाद उन्होंने केवी के लिए बनाएं गए अस्थाई भवनों को देखते हुए,नव निर्मित शहीद स्मारक का भी उद्घाटन किया। शहीद मेले में कृषि विभाग, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास, शिक्षा, स्वास्थ्य,बाल विकास विभाग, आधार कार्ड, बिजली आदि के स्टाल विशेष आकर्षण के केंद्र बने रहें। स्मृति मेले में एक बार फिर से क्षेत्र की प्रसिद्ध धाविका सरोजनी कोटेड़ी अपने गांव चौड़ से तिरंगे के साथ 40 किलोमीटर की दौड़ लगा कर वीरभूमि सवाड़ गांव पहुंची जहां पर उसने शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किया।