डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। माजरी चौक के पास वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत होने पर परिजनों ने कोतवाली में वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। सावित्री देवी निवासी माजरी ग्रांट ने दी तहरीर में बताया कि उनके पति मदन लाल बीती दो दिसंबर की शाम पांच बजे खैरा ढाबा के निकट अपने पहचान वाले के घर से अपने घर लौट रहे थे तभी एक अज्ञात वाहन ने भीषण टक्कर मार दी। पुलिस द्वारा उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जंहा चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
डोईवाला : चोरी की बाइक के साथ एक गिरफ्तार
डोईवाला। ऋषिकेश रोड निवासी अरुण सैनी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि आर्यन अस्पताल से उनकी मोटर साईकिल और मोबाईल चोरी हो गई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं ने बताया कि रात्रि में रुटीन चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त पवन निवासी वैदिक नगर थाना रायवाला को चोरी की मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया है।