डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। आगामी निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में बैठक आयोजित की। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी ने ऋषिकेश रोड़ स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में बैठक की।विधायक बृज भूषण गैरोला ने कहा आगामी निकाय चुनाव के दृष्टिगत सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता कमर कस ले और अपने-अपने क्षेत्र में जाकर बूथ प्रवास करते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को घर तक पहुंचाने का काम करें। जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा ने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार विकास कार्य एवं गरीब उत्थान के लिए काम कर रही है। चुनाव प्रभारी शमशेर सिंह पुंडीर ने कहा डबल इंजन की सरकार अंतिम छोर पर बैठे हुए व्यक्ति तक पहुंचकर मुख्य धारा से जोंड़ने का काम कर रही है। पूर्व राज्य मंत्री करन बोहरा ने कहा कि सक्रिय सदस्य अभियान को भी कार्यकर्ता गंभीरता से लें। जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल ने कहा आगामी चुनाव में भी सक्रिय कार्यकर्ता को ही वरीयता दी जाएगी। इस मौके पर जिला मंत्री विनय कंडवाल, मण्डल प्रभारी गणेश रावत, पूर्व ब्लाक प्रमुख नगीना रानी, रामेश्वर लोधी, ईश्वर रौथान, पुरुषोत्तम डोभाल, संपूर्ण रावत, अवतार सिंह सैनी, मनीष यादव, प्रकाश कोठारी, सुन्दर लोधी, सोनू गोयल, मनमोहन नौटियाल, विनीत मनवाल, राममूर्ति देवी, चन्दन जायसवाल, संदीप नेगी आदि थे।