डोईवाला (प्रियांश सक्सेना)। कुआंवाला स्थित हिमालयन पावर मशीन कंपनी की फैक्ट्री से इंपोर्टेड सहित अन्य कीमती सामान की चोरी हो गई। एरिया के जनरल मैनेजर ने पुलिस को इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं ने बताया कि हिमालयन पावर मशीन कंपनी कुआंवाला के जनरल मैनेजर शिव शंकर ने कोतवाली में शिकायत दर कराई है कि 7 व 8 दिसंबर की रात्रि को फैक्ट्री में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा खिड़की का ग्रिल तोड़कर अंदर घुसकर काफी मात्रा में पोर्टेबल जनरेटर बनाने में इस्तेमाल होने वाले इंपोर्टेड तथा भी कीमती सामानों की चोरी की गई है। प्रथम दृष्टया में कॉपर से बनी पार्ट जैसे अल्टरनेटर, स्टार्टर मोटर स्टार्टर स्विच, इग्निशन चार्जिंग कोइल मैग्नेटो रोटर तथा एल्यूमिनियम पार्ट एवं सिलेंडर की चोरी हुई है। कोतवाल ने बताया कि कंपनी के महाप्रबंधक की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।










