डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के 64वें जन्मदिन के उपलक्ष्य हिमालय इंस्टिट्यूट जॉलीग्रांट के तत्वाधान में रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमें 70 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। कार्यक्रम में गढ़वाली लोक गायक सौरव मैथानी के गानों पर जमकर झूमे लोग। मुख्य अतिथि त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है इसलिए रक्तदान को महादान कहा जाता है। रक्तदान से किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक बृजभूषण गैरोंला, जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा, पूर्व राज्य मंत्री संदीप गुप्ता, अरुण कुमार सूद, निवर्तमान देहरादून मेयर सुनील गामा उनियाल, प्रदीप नेगी, ज्योति सजवान, रीना चौहान, कृष्णा तड़ियाल आदि रहे।