डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। द हॉरथन स्कूल के प्रथम वार्षिक उत्सव में विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी को मंत्र मुक्त कर दिया। रामायण पर आधारित लघु नाटिका ने जमकर तालियां बटोरी। मुख्य अतिथि शिक्षाविद नरेश कुमार वर्मा ने कहा कि बच्चों में निहित ऊर्जा को साकार रूप देने में एक शिक्षक की बहुत बड़ी भूमिका होती है। रविवार को प्रेम नगर बाजार स्थित एक फार्म हाउस में विद्यालय के वार्षिक उत्सव मे विद्यालय ने विभिन्न प्रदेशों की संस्कृति को दर्शाते सुंदर नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्र मुक्त कर दिया। सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव पर बच्चों का मंचन सबसे बेहतरीन प्रस्तुति रहा। पंजाबी भांगड़ा जुंबा डांस लूंगी डांस और क्रिसमस पर आधारित डांस भी सराहनीय प्रस्तुतियां रही। विद्यालय की प्रधानाचार्य पूनम राणा ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ते हुए कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता और बच्चों को एक शैक्षिक माहौल देना उनकी प्राथमिकता है। विद्यालय के परीक्षित, अनिशका, प्रत्युष, अदिति , मृदुल, आरवि, अवनीत, विहान, कीर्ति, निवेदिता प्रभास, तनिष्का आदि बच्चों को विभिन्न प्रतियोगिताओं और अकादमिक उपलब्धियां के लिए मुख्य अतिथि ने मेडल पहनकर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष लाल बहादुर थापा, सुनीता सैनी, अश्वनी गुप्ता, अवतार सिंह सैनी, पिंकी नेगी, नेहा लोधी, नम्रता शर्मा, बबली, पूजा, रुखसार, रुखसार आदि मौजूद थे।