डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। हंसूवाला में हाथियों की चहलकदमी से लोग परेशान है। रविवार की रात्रि को हाथियों ने लच्छीवाला वन रेंज के समीपवर्ती हंसूवाला में किसानों की करीब तीन बीघा गन्ने की फसल नष्ट कर दी। सोमवार को आक्रोशित किसानों ने दुधली मोथरोवाला मार्ग पर हंसूवाला तिराहे के पास वन विभाग का पुतला जलाया और जमकर नारेबाजी की। सामाजिक कार्यकर्ता साकिर हुसैन ने बताया की हंसूवाला में हाथियों ने आतंक मचाया हुआ है। किसानों ने पहले भी इलेक्ट्रिक फेंसिंग तार बाड़ की मांग उठाई थी लेकिन वन विभाग द्वारा कोई भी ऐसा पुख्ता इंतजाम नहीं किया है जिससे हाथियों और अन्य जंगली जानवरों पर लगाम लगाई जा सके। किसानों ने कहा यदि वन विभाग द्वारा जल्द ही कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किये गये तो उनके विरुद्ध आंदोलन करेंगे। इस मौके पर अब्दुल मालिक, मोहम्मद जमाल, मुमताज हसन, मोमिन, तौकीर अहमद, हबीब आदि किसान मौजूद थे।