डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। सेवानिवृत राजकीय पेंशनर्स संगठन ने उपखण्ड शिक्षा अधिकारी डोईवाला स्तर पर पेंशनरों की समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। सोमवार को संगठन से जुड़े लोगो ने पेंशनर्स की लंबित मांगों को लेकर डोईवाला तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि धरना प्रदर्शन मजबूरन उप खण्ड शिक्षा अधिकारी की हठधर्मिता के कारण किया गया। अध्यक्ष धर्म सिंह कृषाली ने बताया कुछ दिन पूर्व भी खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाहर एक दिवसीय धरना किया था मगर कोई संज्ञान नहीं लिया गया। प्रदर्शन करने वालो में शिव सिंह कृषाली, रमेश सिंह, राकेश कुमार, जगदम्बा प्रसाद भट्ट, रघुबीर सिंह आदि थे।