डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। नगर पालिका डोईवाला चुनाव में वार्ड 12 राजीवनगर की निर्दलीय उम्मीदवार शशि देवी ने अपने प्रचार अभियान को गति दे दी है। ‘गुब्बारा’ चुनाव चिह्न के साथ मैदान में उतरी शशि देवी को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। निर्दलीय उम्मीदवार शशि देवी ने अपने प्रचार के दौरान जनता से अपील की है कि वे उनके चुनाव चिह्न पर मुहर लगाकर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाएं। उनका कहना है कि वार्ड के विकास के लिए पूरी ईमानदारी और प्रतिबद्धता से काम करेंगी। उनके पति किशन जी पिछले दो दशकों से सक्रिय रूप से समाजसेवा कर रहे हैं। उन्होंने वार्ड की गंभीर समस्याओं को प्राथमिकता दी। बढ़ते नशे को रोकना और बच्चों को सही दिशा में लाने के लिए शिक्षा को बढ़ावा देना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। निर्दलीय उम्मीदवार शशि देवी ने कहा कि वार्ड के हर बच्चे को स्कूल भेजने का प्रयास करेंगी। इसके साथ ही उन्होंने निवासियों को उनके घरों का मालिकाना हक दिलाने, वृद्धा, विधवा और विकलांग पेंशन, राशन कार्ड और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का भी भरोसा दिया है। उन्होंने कहा वार्ड के बुनियादी ढांचे पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। सड़कों, नालियों, पुलियों के निर्माण और बिजली की बेहतर व्यवस्था पर जोर देंगे। कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को भी जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। उम्मीदवार शशि देवी ने वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर जनसंपर्क किया और लोगों से व्यक्तिगत संवाद किया। उन्होंने अपनी योजनाएं साझा कीं और जनता से समर्थन मांगा। उनके इस प्रयास को व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है। क्षेत्र के लोग उनकी कार्यशैली और समाजसेवा में उनके योगदान की सराहना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास उनके लिए सबसे बड़ी ताकत है और वे इस पर खरा उतरने के लिए पूरी मेहनत करेंगी। वार्ड के समग्र विकास का वादा करते हुए शशि देवी ने कहा कि चुनाव परिणाम चाहे जो भी हो, वे जनता की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहेंगी। क्षेत्र की जनता में उनके प्रति उत्साह और विश्वास देखा जा रहा है। वार्ड 12 में कुल 1739 मतदाता हैं और शशि देवी समेत कुल 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। चुनाव का माहौल गरमाता जा रहा है और जनता के बीच उनकी बढ़ती लोकप्रियता चर्चा का विषय बनी हुई है।