जनपद पौड़ी गढ़वाल के विकास खंड कोट के ग्राम सल्डा में नवीन सिंह रावत के पुत्र किशन रावत के जन्मदिवस के उपलक्ष में घर के आंगन में संतरे का समलौण पौधा रोपकर जन्मदिवस को यादगार बनाने के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया, पौधे के संरक्षण की जिम्मेदारी बालक की मां रीना देवी ने ली, कार्यक्रम का संचालन समलौण आंदोलन की जिला संयोजिका आशा देवी जखमोला ने किया, उन्होंने कहा समलौण पहल हर संस्कारों की याद वृक्ष के रूप में दिलाता है,जो कि एक भावनात्मक आंदोलन है, और हर मानव के आत्मा से जुड़ा है, उन्होंने क्षेत्रवासियों से वनों को आग से बचाने एवं हर संस्कारों के उपलक्ष में समलौण पौधारोपण करने की अपील की, उक्त अवसर पर मनमोहन,समीर आदि ग्रामीण उपस्थित थे।