डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। नगर पालिका डोईवाला के चुनाव में वार्ड 12 राजीवनगर से निर्दलीय उम्मीदवार बबीता ने अपने चुनाव प्रचार को जोरदार तरीके से आगे बढ़ाया है। ‘गैस सिलेंडर’ चुनाव चिह्न के साथ मैदान में उतरी बबीता ने वार्ड के मतदाताओं के बीच अपनी योजनाओं और प्राथमिकताओं को साझा किया है। उन्हें जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। वार्ड की खराब सड़कों को दुरस्त करना, नालियों की समय समय पर सफाई करवाना, वार्ड में बिजली और पानी की व्यवस्था को सुदृड कराना, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन और विधवा पेंशन के लाभार्थी को उनका हक दिलाना, वार्ड में समय-समय पर स्वास्थ्य कैम्प लगवाकर जनता को लाभ पहुंचाना, श्रमिक कार्ड बनवाना, नालियों के ऊपर जालियों का निर्माण करवाना, सभी प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ जनता के बीच पहुंचाना, वार्ड में बन्द पडे सरकारी बिजली पानी के कनेक्शन को चालू कराने का प्रयास करना, वार्ड को पूरी तरह से नशा मुक्त करना प्राथमिकता है। सामाजिक कार्यकर्ता अनुज कालरा ने कहा कि बढ़ते नशे पर रोक लगाना और बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना उनकी प्राथमिकताओं का अहम हिस्सा है। उन्होंने सरकारी योजनाओं का लाभ वार्ड की जनता तक पहुंचाने और घरों के मालिकाना हक दिलाने का भी भरोसा दिया है। निर्दलीय प्रत्याशी बबीता ने अपने जनसंपर्क अभियान के तहत वार्ड के अलग-अलग इलाकों में घर-घर जाकर लोगों से संवाद किया। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि ‘गैस सिलेंडर’ चुनाव चिह्न पर मुहर लगाकर उन्हें विजयी बनाएं। उन्होंने कहा जनता का विश्वास मेरी सबसे बड़ी ताकत है। वार्ड के समग्र विकास के लिए पूरी मेहनत से कार्य करूंगी। क्षेत्र में निर्दलीय उम्मीदवार बबीता की बढ़ती लोकप्रियता और जनता का उत्साह चुनावी माहौल को गरमाता जा रहा है।