हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। देवाल विकास खंड के अंतर्गत पूर्णा गांव में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत एक शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 35 बेरोजगार ने रोजगार के लिए आवेदन किया। उद्योग विभाग एवं एग्रीकल्चर फाइनेंस कारपोरेशन इंडिया लिमिटेड के द्वारा संयुक्त रूप से पूर्णा गांव में स्वरोजगार के लिए एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया।इस शिविर में कोर्डिनेटर निरंजन रावत एवं प्रशिक्षक संतोष कोठियाल ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत आवेदन करने की विधि, योजना के तहत किये जाने वाले रोजगारपरक कार्यों के चयन, सरकार के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं सहित तमाम अन्य जानकारिया युवाओं को दी।इस मौके पर 35 लोगों ने स्वरोजगार के लिए आवेदन पत्र जमा किए।इस प्रशिक्षण शिविर में पूर्ण गांव के प्रधान प्रशासन मनोज कुमार,देवसारी के सरपंच सुरेंद्र सिंह बिष्ट, हाट कल्याणी के सरपंच मनोज कुमार, दीपक कुमार,खिलाप राम आदि ने आवश्यक जानकारी मांगी।