डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। नगर निकाय चुनाव में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव लड़ने वाले कार्यकर्ताओं और संगठन के विरुद्ध गतिविधियों में शामिल होने पर जिला अध्यक्ष ने उन्हें छह साल के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। रविवार को भाजपा जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा ने आशा सेमवाल, संदीप नेगी, उमेद सिंह, किशन सिंह, सुमित लोधी, सुमित सजवान और बीएस राणा को नगर पालिका डोईवाला के चुनाव में बीजेपी के अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ने पर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 06 वर्षों के लिए निलंबित कर दिया है।