डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। नगर पालिका डोईवाला के वार्ड संख्या चार शिव शक्ति गार्डन बारूवाला में आयोजित जनसभा में सांसद हरिद्वार त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील करते हुए कहा कि जनता के उत्साह को देखकर पता चल रहा है कि डोईवाला में जनता ने कमल खिलाने का मन बना लिया है। बीजेपी अध्यक्ष पद प्रत्याशी नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि जब देश, प्रदेश की सरकार के साथ-साथ नगर निकाय की ट्रिपल इंजन की सरकार भी भाजपा की होगी तो विकास तो विकास कार्य तेजी से होंगे। पूर्व राज्य मंत्री करन बोहरा एवं चुनाव संचालन समिति प्रभारी रामेश्वर लोधी ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने भाजपा के पक्ष में मतदान का मन बना लिया है। सभी वार्डों में मातृशक्ति युवा शक्ति पदयात्राएं कर प्रत्याशियों के समर्थन में जनता का आशीर्वाद की अपील कर रहे हैं। जनसभा में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सरिता जोशी, जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल, सभासद प्रत्याशी अरुण सोलंकी, राजेश भट्ट, प्रियंका मनवाल, राकेश डोभाल, पूनम चौधरी, ममता नयाल, संपूर्ण सिंह रावत, अरुण शर्मा, प्रताप सिंह बस्सी, पंकज रावत, नीरज प्रजापति आदि मौजूद रहे।
डोईवाला में बनेगी ट्रिपल इंजन की सरकार : रुचि भट्ट
डोईवाला। अठूरवाला प्रथम से बीजेपी के अधिकृत सभासद प्रत्याशी ह्रदय राम डोभाल के समर्थन में प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा रुचि भट्ट एवं प्रदेश महामंत्री महिला मोर्चा गीता रावत जी ने मातृशक्ति और युवा शक्ति के साथ मिलकर वार्ड 8 में पदयात्रा कर क्षेत्र की जनता से मतदान के रूप में आशीर्वाद की अपील की। इस दौरान चुनाव सह संयोजक पुरुषोत्तम डोभाल, मंडल महामंत्री रविन्द्र बेलवाल, पूर्व मंडल मंत्री दीपक नेगी, विनोद नेगी, सरोप सिंह नयाल, मुकेश बिष्ट, मंजू चमोली, रोशन भट्ट, बलबीर सिंह बिष्ट, सुनील नेगी आदि मौजूद रहे।