कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
सप्ताह कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन 7 अगस्त 2023 से 12 अगस्त 2023 तक प्रतिदिन 02 बजे से 6.30 सांय ज्योतिष पीठ व्यास पद से अलंकृत परम पूज्यनीय आचार्य शिव प्रसाद ममगाई जी के मुखारविंद से किया जा रहा है। व्यासपीठ से श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में उपस्थित भक्तजनों को प्रवचन देते हुए कहा कि – क्षणभंगुर मानव जीवन जिसको पा कर सफल बनाने के लिए भगवान् की भक्ति और कर्तव्य बोध तेरे-मेरे पन को त्यागने पर इस जीवन की सार्थकता हो सकती है, मानव देह पाकर शरीर से सेवा करने पर तमो गुण मिटता है
धन से सेवा करने पर रजो गुण मिटता है मन से सेवा करने पर सतो गुण बढ़ता है। उक्त विचार धर्माचार्य, आचार्य शिव प्रसाद ममगाई जी के मुखारविंद से कहे गये, कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन स्थल बद्री विशाल होम स्टे हरिद्वार बाई पास रोड़, सूर्या अस्पताल देहरादून के सामने बीना जोशी, डॉ० कुशाग्र शर्मा एवं सृष्टि जोशी के द्वारा आयोजित भागवत कथा में कलश यात्रा के बाद कहा
कि मानव जीवन के मूल में भक्ति का होना पूरे परिवार और जुड़े हुए जीवन की ईमारत की मजबूती रहती है जिसमें आत्मा को देव बुद्धि को दोष युक्त होने पर धुंधकारी जो माता पिता की न सुने समाज को अवस्थित करें का नाम ही धुंधकारी है जबकि घर की बात सुनने में सरलता जिसकी होती है वहां गोकर्ण जैसा पुत्र उत्पन्न होता जो स्वयं समाज व कुल का उधार करता है। आज विशेष रूप से श्रीमती बीना जोशी, डॉ० कुशाग्र शर्मा और सृष्टि जोशी शर्मा, सच्चिदानंद ममगांई, प्रवीन ममगांई, कामाक्षी ममगांई, कार्तिकेय ममगांई विनायक जितेंद्र जोशी, गीता जोशी,
किरन शर्मा, विजय शर्मा, सबिता मंगू, सुशील मंगू, देवेश्वरी डंडरियाल, कमल विष्ट, पत्रकार सुभाष नौटियाल, अश्वनी रूची भट्ट, संजय भट्ट, आचार्य दामोदर सेमवाल, आचार्य संदीप बहुगुणा, आचार्य दिवाकर भट्ट, आचार्य हिमांशु मैठानी, आचार्य सूरज पाठक, हतक्षी नैथानी, यथार्थ नैथानी आदि मौजूद रहे।












