डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। द होराइजन स्कूल जौलीग्रांट में विज्ञान व आर्ट प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी में बाल वैज्ञानिकों ने विभिन्न मॉडल के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण, गणित, भौतिक विज्ञान, जैविक खेती व रोबोट का उपयोग आदि का संदेश दिया। किंडर गार्डन के बच्चों ने बॉटल पेंटिंग, थंब पेंटिंग, लाइट पेंटिंग, फिंगर पेंटिंग, सुलेख, आर्ट एंड क्राफ्ट, विज्ञान परियोजना व स्कूल द्वारा चलाई जा रही रोबोटिक स्टेम गतिविधि का प्रदर्शन किया। दिव्यांग बच्चों ने स्टॉल पेंटिंग, पेपर बैग, शादी के लिफाफे, फाइल फोल्डर, हैंगिंग बैग आदि का प्रदर्शन अपने मॉडल द्वारा किया गया। प्रदर्शनी में अलग-अलग वर्ग में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा किया। जिसमें एम्नियोसेंटेसिस, ब्लास्टुला, टेस्सेलेशन, जोशीमठ में आपदा रोकथाम, मैकेनिकल क्रेन, सिक्योरिटी अलार्म, स्मार्ट स्ट्रीट लाइट, ऑप्टिकल अवॉइडर रोबोट, लाइट कंट्रोलर रोबोट, सर्वो मोटर रोबोट, ट्री व्हीलर कार रोबोट, रोबो कार आदि के मॉडल बनाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। वहीं, राष्ट्रीय स्तर पर अपनी कैटेगरी में टॉप 10 में आने वाला मॉडल प्रदर्शनी में मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे। जिसमें प्रकृति खेती करने के लिए मेथेनाफिलस बैक्टीरिया के उपयोग का मॉडल, आविष्कार और रोबोटिक्स प्रयोगशाला मॉडल, भावी नवप्रवर्तकों का निर्माण मॉडल, होराइजन किंडर गार्डन (नर्सरी से यूकेजी) रोबोटिक स्टेम गतिविधि मॉडल शामिल थे। इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक कैप्टन एके शर्मा, स्कूल प्रधानाचार्य नम्रता शर्मा, प्रीति चौहान, रिचा शर्मा, नासीमा खान, रितु, संगीता सजवान, कल्पना, बिना बिष्ट, लक्ष्मीकांत पांडे, प्रदीप, अनीता चौहान, प्रीति गोसाई, संजय कुनियाल, विवेक सारिका रावत, प्रवेश रावत, यामिनी शर्मा, हिमानंद सिस्लवाल आदि मौजूद थे।