ब्यूरो रिपोर्ट/ उत्तरकाशी। थाना बड़कोट क्षेत्रांतर्गत गंगटाडी के पास उप निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह पुलिस टीम के साथ वाहन चैकिंग कर रहे थे। पुलिस कर्मियों द्वारा चैकिंग के दौरान एक वाहन छोटा हाथी संख्या UK 07CD 3235 को रोककर वाहन चालक से गाड़ी के कागजात मांगे गये तो वाहन चालक और उसमें सवार दूसरे युवक द्वारा अपनी ऊंची पंहुच का हवाला देते हुए कागज दिखाने से इन्कार किया गया, काफी समझाने के बाद भी युवकों द्वारा जब वाहन के कागजात नहीं दिखाए गए तो पुलिस अधिकारी वाहन का चालन करने लगे जिस पर युवकों द्वारा अत्यधिक आक्रोशित होकर उ0नि0 भूपेन्द्र सिंह की सरकारी चालान मशीन पर झपटा मारकर उनके साथ छीना झपटी व अभद्रता की गयी। पुलिस द्वारा दोनों युवकों को लोकसेवक से अभद्रता करने एवं सरकारी कार्य में बाधा डालने के अपराध में गिरफ्तार कर युवकों के विरुद्ध बीएनएस की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। दोनों युवक विकासनगर के रहने वाले है तथा आपस में भाई-भाई हैं।
1- अक्षत भारद्वाज पुत्र विनोद कुमार शर्मा निवासी वार्ड नंबर- 5 बाबूगढ़ निकट सरस्वती मन्दिर विकासनगर, देहरादून उम्र 24 वर्ष
2- सार्थक भारद्वाज पुत्र विनोद कुमार शर्मा निवासी वार्ड नंबर- 5 बाबूगढ़ निकट सरस्वती मन्दिर विकासनगर, देहरादून उम्र 20 वर्ष
[उत्तराखंड समाचार]












