कमल बिष्ट/कोटद्वार। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रकीर्ण नेगी के निर्देश अनुसार हैंडलूम डे मनाया गया। जिसमें नगर और जिले कोटद्वार की सभी बहनों ने रैली में प्रतिभाग किया और रैली में स्वदेशी अपनाओ देश बढ़ाओ के नारे लगाए।
राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के उपलक्ष में भाजपा महिला मोर्चा द्वारा जिला कोटद्वार में बहुत बड़ी संख्या में महिलाओं द्वारा रैली निकाली गई।प्रदेश अध्यक्ष माननीय आशा नौटियाल के निर्देशानुसार व जिला अध्यक्ष प्रकीर्ण नेगी के नेतृत्व में हैंडलूम दिवस के मौके पर सभी बहनों ने नारेबाजी के साथ महिलाओं को आत्मनिर्भर होने पर बल देकर उन महिलाओं को सम्मानित करने का संकल्प लिया है, जिन्होंने हाथ से बने हुए प्रोडक्ट का उत्पादन कर अन्य लोगों को भी रोजगार दिया है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रकीर्ण नेगी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार बनाने में हथकरघा उद्योग ही एक मजबूत कड़ी है, जिसमें हमें उन भाई और बहनों को सम्मानित करना चाहिए जो हाथ से बने हुए प्रोडक्ट को बढ़ावा देकर आत्मनिर्भर होने की प्रेरणा देते हैं। आयोजित कार्यक्रम में जिला महिला मोर्चा महामंत्री लक्ष्मी रावत, उपाध्यक्ष रजनी बिष्ट, जिला मंत्री व कार्यक्रम संयोजक, आशा ध्यानी जिला कोषाध्यक्ष, माहेश्वरी बिष्ट भाबर पूर्व मंडल अध्यक्ष, पूनम खंतवाल, यशोदा नेगी, कुसुम पटवाल, नीना बेंजवाल व उनकी कार्यकारिणी, हिमानी बलूनी महिला मोर्चा जिला कोटद्वार सोशल मीडिया, राजेश्वरी देवी, नीरूबाला खंतवाल, प्रीति कुलासरी, आशु, विजय, समस्त मातृ शक्ति उपस्थित रही।