डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। डोईवाला विधानसभा अंतर्गत दूधली में सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पूर्व राज्य मंत्री करन बोहरा ने श्रमिकों को कंबल एवं छाता वितरित किया, साथ ही सभी श्रमिकों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड देहरादून द्वारा पूरे प्रदेश में इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान श्याम सिंह धामी, सुमन जुयुल, प्रदीप कुमार, अजय रावत, ललित पंत, विक्रम थापा, अमित थापड़ियाल, महेश कुमार आदि उपस्थित रहे।