कमल बिष्ट/कोटद्वार। भारत सरकार के युवा और खेल मंत्रालय द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत डॉ० पीतांबर दत्त बड़वाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में व महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार के निर्देशन में एक वृहद रैली का आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों द्वारा रेली का प्रारंभ महाविद्यालय परिसर से लेकर ग्राम शिवपुर तक चलाई गई देश की रक्षा में तत्पर वीरों, शहीदों के त्याग एवं पराक्रम के द्योतक स्लोगन और नारों के माध्यम से उन्हें याद किया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार ने कहा कि आज यदि हम स्वतंत्रता पूर्वक और निर्भीक होकर अपना जीवन जी रहे हैं इसके पीछे अनेकों वीरों और बलिदानियों की त्याग की गाथाएं हैं इसलिए हमें देश के प्रति अपने कर्तव्यों को लेकर सदैव सजग रहना चाहिए।
इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ० सरिता चौहान ने स्वयं सेवियों को सन्मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ० रोशनी असवाल ने कहा यदि हम सब केवल अपने कार्य को ईमानदारी से करें तो यह भी हमारे वीर सपूतों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर सुश्री अरुणा चौधरी, श्री प्रमोद, वीरेंद्र सैनी आदि उपस्थित थे।