डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। डोईवाला कोतवाली अंतर्गत लच्छीवाला स्थित प्राइमरी स्कूल वाली गली में निवासरत 19 वर्षीय अंबिका उनियाल बीते तीन दिनों से लापता है और अब तक भी युवती नहीं मिलने से लोग भड़क गए। बीते तीन दिनों से गुमशुदा युवती नहीं मिलने से गुसाई परिजनों और तमाम ग्रामीणों ने कोतवाली का घेराव किया। बृहस्पतिवार देर शाम को लापता युवती का कही पता नही चलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने कोतवाली का घेराव कर पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की। प्राप्त जानकारी के अनुसार अंबिका उनियाल अपनी बुआ रोशनी के घर रह रही थी। बीते 27 फरवरी दोपहर 2 बजे घर से कोचिंग के लिए निकली और तब से लापता है। परिजनों ने आरोप लगाए की पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। पुलिस की ओर से केवल खानापूर्ति की जा रही है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि शुक्रवार सुबह 11 बजे तक लापता लड़की को नहीं ढूंढा गया तो ग्रामीण हाईवे जाम करेंगे। कोतवाली प्रभारी विनोद गुसाईं ने बताया की पुलिस गुमशुदा युवती को ढूंढने में जुटी है, सीसीटीवी कैमरो की फुटेज कंगाली जा रही। युवती को ढूंढने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं। कोतवाली घेराव करने वालो मे मधु थापा, नरेंद्र नेगी, मोहित डंगवाल, आशुतोष, प्रशांत डोभाल, जेपी सकलानी, देवराज सावन, अजय थापा, अंश्य चमोला, संगीता, प्रियंका बिष्ट, विमला राणा, रोशनी चमोला, सुनीता चमोला, मनोज आदि थे।