कमल बिष्ट/कोटद्वार। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने कोटद्वार में आपदा प्रभावित क्षेत्रों और कोटद्वार में आपदा प्रबंधन में किए जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय जनता और आपदा पीड़ितों के लिए स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन भी किया।शुक्रवार सुबह ऋतु खंडूरी भूषण ने आपदा प्रभावित क्षेत्र ध्रुवपुर, कौड़ियां, काशीरामपुर तल्ला,स्नेह लालापानी, स्नेह जैसे विभिन्न क्षेत्रों में बाढ़ से हुए नुकसान और प्रशासन द्वारा किए जा रहे बाढ़ सुरक्षा के कार्य का निरीक्षण किया।विधानसभा अध्यक्ष ने घराट रोड़, मवाकोट क्षतिग्रस्त मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर मार्ग को दुरस्त करने का कार्य गतिमान था विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान द हंस फाउंडेशन के सहयोग से कौड़िया में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने किया।स्वास्थ्य शिविर में क्षेत्र में फैल रही आई फ्लू की बीमारी और आपदा पीड़ितों की स्वास्थ्य की जांच की जाएगी और निशुल्क दवाई वितरण की जाएगी।
विधानसभा अध्यक्ष ने मंगला माता जी और भोले जी महाराज का आभार और धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि द हंस फाउंडेशन मानव सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहता है, उन्होंने बताया कि प्रदेश के हर विपदा में हंस फाउंडेशन ने बढ़ चढ़कर भाग लिया है और मानव सेवा के लिए कार्य किया है। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कौड़ियां के जेके फार्म में आपदा पीड़ितों के लिए बनाए गए राहत शिविर में पहुंचकर फूड पैकेट वितरण किए।