डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। हरिद्वार–देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर लालतप्पड़ नेचरविला के समीप कार ने एक विक्रम को टक्कर मार दी। जिसके विक्रम चालक की मौत हो गई।शुक्रवार को डोईवाला कोतवाली अंतर्गत लालतप्पड़ नेचरविला के पास रायवाला की ओर से डोईवाला आते हुए विक्रम को अल्टो गाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें विक्रम सड़क पर पलट गया और विक्रम चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।प्रवेश पुत्र नकली राम उमर 36 वर्ष निवासी धर्मुचक डोईवाला देहरादून कार चालक तथा घायलों को 108 के माध्यम से जॉलीग्रांट अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने विक्रम चालक प्रवेश पुत्र नकली राम निवासी धर्मोचक को मृत्यु घोषित कर दिया। कोतवाली प्रभारी विनोद गुसाईं ने बताया की दोनों वाहनों को सुरक्षा की दृष्टि से चौकी लालतप्पड़ पर रखवाया गया है। अग्रिम वैधानिक कार्रवाई पीड़ित पक्ष की तहरीर के आने पर की जाएगी, मृतक के पंचायतनामा की कार्यवाही की जा रही है।