रिपोर्ट प्रकाश कपरूवाण/उत्तराखंड समाचार
औली/जोशीमठ। विश्व विख्यात हिमक्रीड़ा केन्द्र औली मे शनिवार को राष्ट्रीय स्तर की स्कीइंग चैम्पियनशिप का शुभारंभ नौ स्वतंत्र पर्वतीय ब्रिगेड ग्रुप के कमांडर ब्रिगेडियर एमएस ढिल्लो ने किया। विंटर गेम्स एशोसिएशन ऑफ उत्तराखंड एवं स्कीइंग एंड माउंटनेरियिंग एशोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के तत्वावधान मे आयोजित इस चैम्पियनशिप मे दस टीमों की टीम प्रतिभाग कर रही है। उद्घाटन अवसर पर पुरुष व महिला वर्ग की जेन्ट सलालम व सलालम रेस आयोजित हुई। उद्घाटन समारोह मे दस टीमों सेना, आईटीबीपी, हिमांचल प्रदेश, जम्मू एन्ड कश्मीर,हरियाणा, उत्तर प्रदेश,असम, अरुणांचल , उत्तराखंड,व मणिपुर ने मार्चपास्ट कर खेल भावना से खेलने की शपथ ली।अपने संबोधन मे मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर एमएस ढिल्लो ने औली की खूबसूरत वादियों मे राष्ट्रीय स्तर की स्कीइंग चैम्पियनशिप आयोजित करने के लिए आयोजक मंडल को बधाई देते हुए कहा कि शीतकालीन खेलों को आगे बढ़ाने की जरूरत है और स्कीइंग एक ऐसा खेल है जिसमे प्रेक्टिस के लिए भी बर्फ होना जरूरी होता है। उन्होंने देर से हुई बर्फबारी के बावजूद देशभर से पहुंची टीमों के खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी।ओमप्रकाश डोभाल के संचालन मे हुए समारोह को संबोधित करते हुए विंटर गेम्स एशोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष हर्षमणि व्यास ने शीतकालीन खेलों मे उत्तराखंड की निरंतर सहभागिता व राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन की विस्तृत जानकारी दी। पर्वतारोहण एवं स्कीइंग संस्थान आईटीबीपी औली के उप सेनानी नानक चंद ने आगंतुक अथितियों का स्वागत किया।इस अवसर पर स्कीइंग एन्ड माउंटनेरियिंग एशोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष अजय भट्ट, विंटर गेम्स एशोसिएशन उत्तराखंड के जनरल सेक्रेटरी राकेश रंजन विलिंगवाल,पूर्व पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार व ऋषि प्रसाद सती,पूर्व प्रमुख ठाकुर सिंह राणा, अतुल सती, हरीश भंडारी,ब्यापार संघ के अध्यक्ष नैन सिंह भंडारी,भाजपा जिला मंत्री लक्ष्मण सिंह फरकिया,पूर्व2 सभासद समीर डिमरी, अमित सती व अंशुल भुजवाण,जोशीमठ के रेंज आफिसर गौरव नेगी,रोप वे परियोजनाओं के प्रबंधक संचालन इंजीनियर दिनेश भट्ट,जीएमवीएन औली के प्रबंधक प्रदीप साह, चियरलिफ्ट प्रभारी राजेन्द्र डिमरी,राजीव मेहता, भरत सिंह चौहान, रघुवीर चौहान, लक्ष्मी लाल व रजनीश पंवार सहित सेना व आईटीबीपी के अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी व जवान मौजूद रहे।