डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। सरकार की इंटिग्रेटेड टाउनशिप योजना के खिलाफ आठ दिनों से चल रहें अनिश्चित कालीन धरने क़ो सम्बोधित हुए अखिल भारतीय किसान सभा प्रदेश महामंत्री गंगाधर नौटियाल नें कहा कि गत कई दिनों से हो रही भयंकर वर्षा के कारण खेत खलिहान और लोगों के घरों क़ो काफ़ी नुकसान पहुंचा और इसके अलावा जानमाल तथा फसलों क़ो भी काफ़ी नुकसान हुआ। सरकार ऐसे सभी नुकसान जो भारी वर्षा के कारण हुए उन की उच्च स्तरीय जाँच कर प्रभावित लोगों क़ो उचित मुआवजा दें। कहा कि भाजपा सरकार को आम आदमी या किसानों के हितों की कोई परवाह नहीं है। सिर्फ झूठा आश्वासन देकर किसानों की आये दोगुना करने के वायदे करने वाली ये सरकार किसानों की भूमि का अधिग्रहण कर बड़े बड़े कॉरपोरेट जगत क़ो देकर उस पर कंकरीट के पहाड़ खड़ा करना चाहती है और वर्षो से ऱह, रहें मजदूरों और किसानों क़ो उजाड़ने की तैयारी कर रही है। इस दौरान सुरेंद्र खालसा, एसपी सिंह, मनोहर सैनी, इंद्रजीत सिंह, याकूब अली आदि उपस्थित थे।











