डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। नगर पालिका परिषद् डोईवाला के विभिन्न वार्डों में गतिमान निर्माण कार्यों का अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी द्वारा निरीक्षण किया गया। शुक्रवार को नगर के वार्ड संख्या 2 मुस्लिम बस्ती के भट्टा कालोनी, वार्ड नंबर 04 पाल मौहल्ले और वार्ड संख्या 7 में निर्माणधीन इंटरलाकिंग टाईल्स सड़क निर्माण कार्यो का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी द्वारा ठेकेदारों को निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय अवधि मे पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान अवर अभियंता अखिलेश खण्डूरी आदि उपस्थित रहे।