रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी /रूद्रप्रयाग .
रूद्रप्रयाग : जनपद रूद्रप्रयाग में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सफलता पूर्वक संपादित कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं प्रेस प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित कर लोकसभा सामान्य निर्वाचन के लिए की जा रही तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित राजनैतिक दलों एवं प्रेस प्रतिनिधियों को अवगत कराया है कि आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होते ही आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन की घोषणा के 24 घंटे के अंदर निर्वाचन में तैनात संबंधित अधिकारियों द्वारा किसी भी शासकीय कार्यालय भवन,परिसर जिसमें राजकीय कार्यालय स्थापित हैं,आदि से सभी प्रकार के पोस्टर, पैंपलेट, बैनर, झंडे, होर्डिंग्स, वाल पेंटिंग एवं कटआउट हटाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।इसके अतिरिक्त निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के 48 घंटे के अंदर विभिन्न जन संपत्तियों यथा बस स्टेंड,रोडबेज,सरकारी बस,विद्युत,टेलीफोन पोल,नगर पालिका,नगर पंचायत आदि से सभी प्रकार के अनाधिकृत राजनैतिक प्रचार सामग्री पोस्टर,पैंपलेट,बैनर,झंडे, होर्डिंग्स आदि हटाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि लोकसभा निर्वाचन घोषणा के 72 घंटे के अंदर विभिन्न निजी संपत्तियों के सभी प्रकार की अनाधिकृत राजनैतिक प्रचार सामग्री हटाई जाएगी। साथ ही निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के 24 घंटे में किसी भी राजनैतिक दल अथवा प्रत्याशी के द्वारा किसी भी प्रकार से विभागीय वाहनों का प्रयोग नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के 72 घंटे के अंदर जो कार्य धरातल पर प्रारंभ हो चुके हैं तथा जिन कार्यों की सूची धरातल पर प्रारंभ नहीं हुई हैं ऐसे कार्यों की सूची उपलब्ध कराई जानी आवश्यक होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निष्पक्ष निर्वाचन संपादित कराने के लिए 08 फ्लाइंग स्काउट टीम तैयार की गई है तथा 06 एसएसटी टीमें भी गठित की गई हैं जो सभी निर्वाचन प्रक्रिया पर कड़ी निगरानी रखेंगी तथा निर्वाचन प्रक्रिया को संपादित कराने में तैनात किए गए कार्मिकों को 17 मार्च से 20 मार्च, 2024 तक प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा।इसके साथ ही पोलिंग पार्टियों की रवानगी के लिए वाहनों का रूट चार्ट भी तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए तथा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत निरंतर कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं जिसमें स्कूलों, काॅलेजों में वाल पेंटिंग,रंगोली,निबंध प्रतियोगिता आदि के माध्यम से लोगों को स्वीप कार्यक्रम के तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है।जनपद की दोनों विधान सभाओं में एक-एक पीडब्ल्यूडी बूथ बनाए गए हैं तथा एक-एक यूथ बूथ,एक-एक महिला बूथ बनाए जाएंगे जिसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण की जा रही हैं। निर्वाचन प्रक्रिया में तैनात कार्मिकों को पोस्टल बैलेट के माध्यम से मताधिकार का प्रयोग करने की व्यवस्था की जा रही है एवं ऐसे दिव्यांग मतदाता एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता जो पोलिंग बूथ पर नहीं आ पाएंगे उनके लिए पोस्टल बैलेट के माध्यम से मताधिकार का उपयोग किया जाएगा जिसमें बीएलओ के माध्यम से ऐसे मतदाताओं का चिन्हिकरण कर पोस्टल बैलेट उपलब्ध कराया जाएगा। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों,प्रेस प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ भी दिलाई। बैठक में जिलाध्यक्ष भाजपा महावीर सिंह पंवार,आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि प्यार सिंह नेगी,शहर अध्यक्ष कांग्रेस प्रशांत डोभाल,महामंत्री दीपक भंडारी,मुख्य विकास अधिकारी जीएस खाती,अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राणा,उप जिला अधिकारी आशीष घिल्डियाल,पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल,सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी धीरज कुमार,जिला युवा कल्याण अधिकारी शरत सिंह भंडारी सहित प्रेस प्रतिनिधि मौजूद रहे।