रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली। थाना थराली पुलिस ने विकास खंड थराली के अंतर्गत कुलसारी गांव के दो युवकों से 3.24 ग्राम स्मैक (हेरोइन) बरामद करने में सफलता हासिल की है। दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया हैं। स्मैक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार करने के बाद यह अंदेशा बलवती हो गया हैं कि प्रदेश के आखिरी क्षेत्रों में सुमार पिंडर घाटी में भी स्मैक के तस्करों ने अपनी सक्रिय बढ़ा दी हैं। थराली थानाध्यक्ष देवेंद्र पंत ने बताया कि मंगलवार की देर सांय वाहनों की चैकिंग के दौरान वाहन संख्या यूए 11 सीए 1197 पिकप की जब चैकिंग की गई तो उसमें 3.24 ग्राम स्मैक बरामद की गई। साथ ही इस वाहन में सवार राकेश राम उर्फ राका पुत्र हरिराम 22, एवं उमेश चंद्र पुत्र टीका प्रसाद 27 वर्ष निवासी कुलसारी थराली को स्मैक की तस्करी करने के आरोप में एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया है। स्मैक के साथ दो युवकों की गिरफ्तारी के बाद इस आशंका को बल मिला हैं कि पिंडर घाटी से दुरस्थ क्षेत्रों में स्मैक तस्करों ने अपना जाल फैलाना शुरू कर दिया है। जिससे यहां का आमजन मानस परेशान होने लगा है।











