डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। डोईवाला कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत निवासी शिकायतकर्ता गोपनीय ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई की उनकी 10 वर्षीय नाबालिग पुत्री बिना बताए घर से कहीं चली गयी है। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी पुत्री को कोई व्यक्ति बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया है।प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं ने बताया की तहरीर मिलते ही पुलिस द्वारा टीम गठित कर छानबीन में जुट गई। बताया की ग्राम पहाडपुर जिला बरेली उत्तर प्रदेश से अभियुक्त राम सिंह उर्फ प्रिन्स (19) के कब्जे से 10 वर्षीय अपहृता को सकुशल बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।