डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। डोईवाला कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने तीन विभिन्न मामलों में तीन वारण्टियो तथा अवैध शराब के साथ दो लोगो को गिरफ्तार किया। कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया की कोर्ट द्वारा वारण्ट निर्गत किए जाने पर डोईवाला व चौकी जौलीग्रान्ट पुलिस द्वारा एनबीडब्लू की तामिल कर काकू उर्फ जॉन निवासी केशवपुरी बस्ती, अमित उर्फ जरासी निवासी बडोवाला जौलीग्रान्ट और आशीष उर्फ आंशु निवासी कालूवाला को उनके निवास स्थानो से गिरफ्तार किया। वहीं दूसरी ओर लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत प्रचलित चैकिंग के दौरान पांच लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद होने पर एक अभियुक्त को डोईवाला पुलिस ने गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया की चाण्डी प्लान्टेशन लालतप्पड से अभियुक्त अजय कुमार निवासी लालतप्पड से पांच लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद होने पर गिरफ्तार किया। जबकि, चैकिंग के दौरान अवैध 54 पव्वे देशी शराब बरामद होने पर एक अभियुक्त को डोईवाला पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया की पानी की टंकी बडोवाला जौलीग्रान्ट से अभियुक्त निहाल निवासी जौलीग्रान्ट को 54 पव्वे देशी शराब बरामद होने पर गिरफ्तार किया। जिनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम में ए पंजीकृत किया गया।