रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी
रुद्रप्रयाग : आज एफडीए की टीम द्वारा औषधि नियंत्रक ताजबर जग्गी के निर्देश पर रुद्रप्रयाग जिले में दवा की दुकानों का निरीक्षण किया गया.वही दवाईयों की दुकानों पर रखी दवाओं का टीम द्वारा गहन चकिंग अभियान के तहत निरीक्षण किया गया साथ ही आय व्यय सहित बिलो की भी जाँच की गई।वहीं औषधि निरीक्षक रुद्रप्रयाग मानवेन्द्र राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि टीम द्वारा कोटेश्वर स्थित,गुसाई मेडिकल पर पहुँचकर निरीक्षण किया गया,जहाँ अनियमिताओ के लेकर शिकायतें मिल रही थी,हमने मेडिकल दुकान मालिक को फोन कर मौके पर बुलाया तो उन्होंने कहीं दूर होने का हवाला दिया, गुसांई मेडिकल से स्पस्टीकरण माँगा गया हैँ,तब तक मेडिकल दुकान को सीज किया गया है.स्पस्टीकरण मिले के बाद ही अग्रिम कार्यवाही हो पाएगी।टीम में ड्रग लाइसेंसिंग अथॉरटी गढ़वाल डॉ सुधीर कुमार औषधि निरीक्षक रुद्रप्रयाग मानवेन्द्र राणा, वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार,सीपी नेगी एफ़डीए विजिलेंस से इस्पेक्टर जगदीश रतूड़ी,संजय नेगी योगेंद्र सिंह मौजूद थे।